कार्य
अध्ययन – केंद्र के द्वारा समय – समय पर जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा – परिचर्चा एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रबुद्ध आचार्य, सारण एवं आस-पास के जिलों के प्रमुख विद्वानों को आमंत्रित किया जाता है l इतिहास के पृष्ठों पर सुनहरे अक्षरों में अंकित हो चुके l विविध क्षेत्रों यथा साहित्य, समाज–सुधार इत्यादि के महानायकों के साथ – साथ
मूक-नायकों की जयंतियों का आयोजन भी संस्थान द्वारा किया जाता रहा है l
इसके अतिरिक्त पठन – पाठन की परम्परा को बनाये रखने के उद्देश्य से अध्ययन – केंद्र में वर्तमान में साहित्य से जुड़ी चार मासिक पत्रिकाओं को मँगवाया जा रहा है, जिसकी संख्या में शीघ्र ही वृद्धि की जाएगी l
युवा–वर्ग किसी भी राष्ट्र की समृद्धि का आधार होता है, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाए l इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं को विविध प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु संस्थान से जुड़े प्रबुद्ध आचार्यों द्वारा यथोचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है l इसके अतिरिक्त एल०एन०सुपर–30 की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत चुने हुए 30 छात्र – छात्राओं को बी०पी०एस०सी० की मुफ्त तैयारी एवं नेट / जे०आर०एफ० (हिंदी) की तैयारी का प्रस्ताव भी है जिसे शीघ्र ही मूर्त रूप प्रदान किया जायेगा l